Friday, 26 December 2008

बुढे होने का राज क्या है...

OLD MIND OR OLD AGE...
!
!
जीवन पर ध्यान मत रखो,

मौत पर ध्यान रखो

पहला सीक्रेट है

जिन्दगी पर ध्यान मत देना,

ध्यान रखना मौत का

जिन्दगी की खोज मत करना,

खोज करना मोक्ष की

इस धरती की फ़िक्र मत करना,

फिक्र करना परलोक की,

स्वर्ग की, जन्नत की,

जहान की नही

ये है राज बुढे होने का
!

No comments:

Post a Comment