Sunday, 28 December 2008

भरोगे तुम किससे क्या खाली हो ख़ुद से ...स्वयं से सर्व से ..

OSHO - THE SOURCE OF MEDITATION

गरीबी खालीपन और पहचान

ये हैं आदमी के

तीन सवाल पैदा होते तीन ख्याल

क्या


गरीबी मिटती है इनसे

सम्भोग से संपत्ति से और शक्ति से

भरोगे तुम किससे

क्या खाली हो ख़ुद से


...स्वयं से सर्व से


उतरो अपने भीतर

तुम्हारे भीतर होती है

तुम्हारी अपनी सच्ची आन बान शान और पहचान

जिसका सदा सदा से मार्ग रहा है ध्यान

ध्यान

सिर्फ़ ध्यान

1 comment: