Friday, 26 December 2008

बिना लडाई के जवानी निखरती नही ...

FLOW IN WHOLE - OSHO

FIGHT FOR BEAUTY TO BE BEAUTIFUL

कुरूपता से लड़ना पड़ेगा,

जिन्दगी के खून को पीने वाले
.
तत्वों से लड़ना पड़ेगा,


जवानी संघर्ष से पैदा होती है,


संघर्ष गलत के लिए भी हो सकता है,

और तब जवानी आत्मघात कर लेती है,

संघर्ष बुरे के लिए भी हो सकता है,

तब जवानी कुरूप हो जाती है,

संघर्ष अंधेरे के लिए भी हो सकता है

तब जवानी अंधी हो जाती है,

हम जिसके लिए लड़ते हैं

वैसे ही हो जातें हैं,

इसे ध्यान में रख लेना,

लेकिन जब संघर्ष सत्य के लिए,

सुंदर के लिए, श्रेष्ठ के लिए होता है,

संघर्ष जब जीवन मूल्यों के लिए होता है

तब जवानी सुंदर, स्वस्थ,

सत्य, शानदार होती चली जाती है,


OSHO ON LIGHT OF LIFE

लड़ो सुंदर के लिए


और तुम सुंदर हो जाओगे,

लड़ो सत्य के लिए,

और तुम सत्य हो जाओगे,

लड़ो श्रेष्ठ के लिए

और तुम श्रेष्ठ हो जाओगे,

और मत लड़ो - तुम खड़े-खड़े सड़ोगे

और मर जाओगे

और कुछ भी नही होओगे



जिन्दगी संघर्ष है

और जिन्दगी संघर्ष से ही पैदा होती है

युवा होना अमृत होना है,

युवा होना स्वयम को खोजना है,

युवा होना

जीवन के मन्दिर पर आराधना है

युवा होना

जीवन के सागर में खोजना है,

जीवन के प्रकाश को

जीवन की गहराई को -

जीवन की ऊंचाई को -

जीवन की हार को -

जीवन की जीत को -

जीवन लय को...

No comments:

Post a Comment