OSHO SPEAKS ON YOUTH
बेवकूफ हो - ऐसे कंही कोई जवान हो जाता है ?
एक फिल्मी गाने की तर्ज सीख ली तो जवान हो गये ?
जवानी एक बहुत गहरी जिन्दगी और ताकत की बात है ,
और साहस की और बडे अभियान की...
जवान आदमी का मतलब है की वह
कुछ करने की प्रेरणा से भरा हो

जवान आदमी का मतलब है की
जिन्दगी को जैसा उसने पाया
वैसा ही अब नही छोड़ देगा - बदलेगा -
नया करेगा जवान आदमी का मतलब है,
जिस बगीचे में फूल नही उगते
वहां फूल लाने की कोशिश करेगा -
खप जाएगा, खाक बन जाएगा
और फूलों को ला देगा !
जवान आदमी का मतलब है,
कुछ करने की हिम्मत,

कुछ करने की आकांशा !
जवानी का मतलब है,
कोई प्यास !
जवानी का मतलब है, कोई अभीप्सा !
जवानी का मतलब है,
यह जैसा है समाज
ऐसा होने को मैं राजी नही हूँ - बदलूँगा !
जवानी का मतलब है,
जवानी का मतलब है,

क्रांति - रेवोलुशन - रेवोलुशनरी माइंड !
No comments:
Post a Comment